अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
डेली संवाद, अमृतसर
शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में फैसला किया गया है कि अमृतसर में दर्दनाक रेल हादसे के लिए जिम्मेदार डा. नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही नवजोत कौर के पति व पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
कोर कमेटी की बैठक में अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल, स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर और सीनियर लीडर मौजूद थे। अकाली दल ने मीटिंग शुरू होने से पहले रेल हादसे में मारे गए सभी मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#AmritsarTrainAccident: SAD core committee today demanded immediate sacking of Punjab minister Navjot Singh Sidhu & registration of murder case against Navjot Kaur Sidhu & organisers of Dussehra function; also demanded judicial inquiry by a sitting judge of Punjab & Haryana HC pic.twitter.com/AF6HgN3l0F
— ANI (@ANI) October 21, 2018
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दशहरा आयोजकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। इसमें सीधे तौर डा. नवजोत कौर सिद्धू इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मांग की है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायधीश से न्यायिक जांच करवाई जाए।
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…