तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोलर घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल के खिलाफ मी टू के तहत यौन दुर्व्यहार का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई आरोपित सरिता एस. नायर की शिकायत पर की गई है। पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अब्दुल करीम के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम (एसआइटी) मामले की जांच करेगी। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।
मामला राजनीति से प्रेरित: चांडी
दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए कहा कि इस समय केस दर्ज कर राज्य की माकपा नीति एलडीएफ सरकार सबरीमाला मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है। उन्होंने मामले का कानूनी तौर पर सामना करने की बात कही।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
नायर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि चांडी ने जहां 2012 में मुख्यमंत्री आवास ‘क्लिफ हाउस’ में उसका यौन शोषण किया था वहीं वेणुगोपाल ने राज्य के तत्कालीन मंत्री एपी अनिल कुमार के घर ‘रोज आवास’ पर उससे दुष्कर्म किया था।
यह है मामला
सोलर पैनल घोटाले में सरिता नायर और बीजू राधाकृष्णन का नाम सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए पूर्ववर्ती यूडीएफ सरकार ने एक आयोग का गठन किया था। पिछले साल नौ नवंबर को विधानसभा के पटल पर आयोग की 1073 पेज की रिपोर्ट रखी गई। इसमें चांडी और उनके चार व्यक्तिगत स्टाफ पर नायर और उनकी कंपनी को सहायता पहुंचाने की बात कही गई थी।
रिपोर्ट में नायर द्वारा 19 जुलाई 2013 में पुलिस कमिश्नर को लिखे उस पत्र का भी जिक्र किया गया है, जिसमें नायर ने पूर्व मुख्यमंत्री चांडी, उनके कुछ मंत्रियों और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों समेत कई कांग्रेस और यूडीएफ नेताओं पर यौन दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।
दो सांड़ों की ‘फाइट’ में जालंधर की सीनियर डिप्टी मेयर का परिवार खौफजदा, देखें VIDEO
https://youtu.be/7UWmhw5mfAc
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






