परमात्मा से विनती की गई कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो
अनिल शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
दशहरे के दिन अमृतसर में रेल हादसे के दौरान मारे गए लोगों की दिवंगत आत्मिक शांति के लिए बस्ती शेख कोट मोहल्ला में शांति सभा का आयोजन किया गया। पंडित गरुड़ प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पहले शांति पाठ राम नाम संकीर्तन व ब्रह्म गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
साथ ही दिवंगत आत्माओं को प्रभु चरणों में शाम देने व शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान के लिए प्रार्थना की गई साथ ही परमात्मा से विनती की गई कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो।
इस दौरान पंडित सुरेंद्र शुक्ला, शिव शंकर पाण्डेय, लालमणि पाण्डेय, अरुण शुक्ला, विष्णु शुक्ला, साधु शरण पाण्डेय, शिव शरण शुक्ला, राजेश पाण्डेय, सूरज वेद पाठी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=mjpZ2Tn8CJ4&t=17s
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…