निगम हाउस में अफसरों के बायकाट के बाद विवाद जारी
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम हाउस में उठे कौंसलर-अफसर विवाद जारी है। आज इसे लेकर मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा के साथ अफसरों की बैठक बेनतीजा रही। मेयर ने दो टूक कहा कि अफसरों को जवाब देना ही होगा। तो अफसरों ने कहा कि जवाब तरीके से दिया जाएगा, हाउस में खड़ा करवा कर जलील न करें।
पढ़े : निगम हाउस में मेयर ने पूछा- अवैध इमारत कैसे बनी, इंस्पैक्टर बोला- MLA के कहने पर
इसके बाद यह मामला पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के दरबार में गया। जहां मेयर जगदीश राजा और निगम के कुछ चुनिंदा अफसर पहुंचे। हैनरी ने मामले को पूरी तरह से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी। फिलहाल मामले में अब स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मेयर जगदीश राजा को मंगलवार को चंडीगढ़ बुलाया है।
हम लिखित में जवाब देने को तैयार, हमें जलील न किया जाए- अफसर
नगर निगम के अफसरों के साथ मेयर दफ्तर में करीब एक घंटे तक मीटिंग चली। लेकिन मीटिंग का कोई नतीजा सामने नहीं आया। मीटिंग में शामिल अफसरों ने कहा कि वे लिखित में जवाब देने के लिए तैयार हैं। एक्ट भी यही कहता है कि कौंसलर उनके लिखित में जवाब मांगे, वह सदन के पीठाधीस यानि मेयर को लिखित में जवाब देंगे। लेकिन यहां सदन में अफसरों को जलील किया जा रहा है। जो गलत है।
अफसरों को हर मीटिंग में जवाब देना होगा – मेयर
मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि अफसरों को जवाबदेह होना पड़ेगा। कौंसलरों से पब्लिक जवाब मांगती है, क्या कौंसलर हाउस में पब्लिक की आवाज उठाकर गलत कर रहे हैं। क्या अफसरों को जवाब नहीं देना चाहिए। हमारे सदन में हर अफसर को जवाब देना पड़ेगा। क्योंकि उनके काम न करने से पब्लिक परेशान हो रही है।
यह है मामला
पिछले दिनों नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेसी कौंसलर मंदीप जस्सल द्वारा आऱोप लगाए जाने के बाद मेयर ने इंस्पैक्टर नीरज शर्मा को सस्पैंड करने का प्रस्ताव पारित कर दिया, जिससे नाराज अफसरों ने हाउस का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अफसरों और कौंसलरों में विवाद जारी है।
दो सांड़ों की ‘फाइट’ में जालंधर की सीनियर डिप्टी मेयर का परिवार खौफजदा, देखें VIDEO
https://youtu.be/7UWmhw5mfAc
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






