डेली संवाद, नाभा
पंजाब के नाभा से बड़ी खबर है। यहां नाभा-पटियाला रोड पर रिलायंस पैट्रोल पंप के मुलाजिम से दिनदिहाड़े लूट हुई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार युवकों 10.45 लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
पढ़ें: #MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
पेट्रोल पंप के मालिक संदीप बांसल ने बताया कि उनका कर्मचारी जगसीर सिंह पंप की सेल के 10.45 लाख रुपये एसबीआई बैंक में जमा करवाने जा रहा था तो रास्ते में हीरा पैलेस के निकट दो मोरसाइकिल सवारों ने उसके सिर पर तेजधार हथियार मार दिया।
इससे पहले कि जगसीर सिंह खुद को संभाल पाता आरोपी हमलावर उससे रुपए वाला बैग छीन ले गए। जख्मी पंप कर्मचारी जगसीर सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने जगसीर सिंह से भी पूछताछ की है और उसके बयान भी लिए हैं।
दो सांड़ों की ‘फाइट’ में जालंधर की सीनियर डिप्टी मेयर का परिवार खौफजदा, देखें VIDEO
https://youtu.be/7UWmhw5mfAc
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…