फादर की संदिग्ध मौत के बाद यौन शोषण की पीड़िता के भाई और करीबियों ने कहा – पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं, बिशप फ्रैंको से है जान का खतरा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

केरल नन रेप में अहम गवाह और आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब रेप पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने यह भी कहा कि कुरियाकोस ने पहले भी यह कहा था कि उनकी जान को खतरा है।

पढ़ें: #MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

रेप पीड़िता नन के भाई ने कहा, ‘मुझे  लगता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। फादर कुरियाकोस ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। उनकी मौत के मामले में जांच की जानी चाहिए और सभी गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए।’

कोच्चि में बिशप के खिलाफ भूख हड़ताल करने वाली ए जोसेफ ने कहा है कि बिशप फ्रैंको का पंजाब में बड़ा रसूख है। जिससे बिशप कुछ भी करवा सकते हैं। 

पंजाब पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है

इस बीच फादर कुरियाकोस के भाई ने पंजाब पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘हमें पंजाब पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। हम उनके शव को अलप्पुजा लाकर अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। अगर वे हमें बिना बताए पोस्टमॉर्टम करना चाहते हैं, तो इस बात की क्या गारंटी है कि यह बिना किसी गड़बड़ी के किया जाएगा?’

बता दें कि इस रेप केस में अहम गवाह रहे फादर कुरियाकोस का शव सोमवार को जालंधर के दासुआ स्थित सेंट मैरी चर्च में पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कई दिनों से धमकी मिल रही थी और कुछ ही पहले ही उनकी कार पर भी हमला हुआ था। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या या फिर सूइसाइड का मामला है।

दासुआ के डीएसपी एआर शर्मा ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का खुलासा होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह सेंट पॉल चर्च में रहते थे जहां पर वह मृत पाए गए। उनकी उम्र 62 साल थी।

हालांकि, उनके शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा मालूम हो रहा है कि उन्हें बेड पर उल्टियां हुई थीं। वहां ब्लड प्रेशर की टैबलेट भी मिली हैं। मामले की जांच जारी है, हमारी जानकारी में उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *