डेली संवाद, जालंधर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने बदलेव राज मितल यूनीपोलिस ऑडीटोरियम में आयोजित कनवोकेशन समारोह को संबोधित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने डिग्रियां व डिप्लोमा प्राप्त किए। नायडू ने न केवल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, बल्कि उन्होंने 54 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री तथा 98 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए।
नायडू ने सभी को पंजाबी भाषा में अपने एक पंक्ति वाले अंदाज के साथ संबोधित किया-‘सत श्री अकाल, अज्ज दियां मुबारकां, इत्थे आके मैं बड़ा खुश हां’ मैं एलपीयू को बधाई देना चाहूंगा कि यह उत्साह, उमंगों व नवीनताओं से भरी युवा यूनिवर्सिटी है। यह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रति बचनवद्ध है जिससे 21वीं सदी में वे वैश्विक समाज की चुनौतियों का सामना करने के काबिल हो जायेंगे।
पढ़ें: #MeToo: महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली- शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरा, कहा-शाम को अकेले में आऩा
नायडू ने कहा-‘किसी भी राष्ट्र के सामाजिक व आर्थिक बदलाव के लिए शिक्षा मुखय स्त्रोत है और यह समाज में ज्ञान बढ़ाने के लिए नींव का काम करती है। संस्थानों को विद्यार्थियों को विश्लेषण कर्ता जैसी स्किल तथा नवीनता भरी सोच वाले बनाना चाहिए।’ नायडू ने जोर देकर कहा कि उच्च शिक्षा का मुखय उद्देश्य भारत के प्राचीन गौरव को पुन: स्थापित करना है।
पंजाब के इंडस्ट्री व कॉमर्स मिनिस्टर सुंदर शाम अरोड़ा भी मौजूद थे। उनके साथ लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मितल, एल पी यू के चांसलर अशोक मितल व प्रो. चांसलर रश्मि मितल मंच पर आसीन थे। हाल में अन्य मौजूद अति महत्वपूर्ण व्यकितयों में वाइस चेयरमैन नरेश मितल, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. रमेश कंवर तथा राज्यसभा के सांसद व पंजाब बीजेपी के चीफ श्वेत मलिक, एमएलए सोम प्रकाश सहित कई उच्च पदवियों पर आसीन राजनीतिज्ञ और अधिकारीगण मौजूद थे।
मित्तल ने एल पी यू को प्राप्त हुई सुप्रसिद्ध रैंकिंग के बारे में भी बताया जिसमें भारत सरकार द्वारा फार्मेसी व मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रदान की गई ‘एनआईआरएफ’ टॉप रैंकिंग; लगभग 6000 आवेदकों में से स्वच्छ भारत की रैंकिंग; तथा, हाल ही में देश के 700 से अधिक प्राईवेट कृषि संसथानों में से प्राप्त हुई आईसीएआर रैंकिंग जिससे एल पी यू भारत का पहला और अकेला संसथान बना है, आदि शामिल हैं।
दो सांड़ों की ‘फाइट’ में जालंधर की सीनियर डिप्टी मेयर का परिवार खौफजदा, देखें VIDEO
https://youtu.be/7UWmhw5mfAc
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






