FIR के बाद CBI चीफ की दौड़ से राकेश अस्थाना बाहर? मुंबई के पुलिस कमिश्नर सुबोध जायसवाल के नाम की चर्चा तेज

Daily Samvad
4 Min Read

मुंबई। दिल्ली में सीबीआई के दो आला अधिकारियों के बीच जो वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, उसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई डायरेक्टर की दौड़ में आ गए हैं। सीबीआई चीफ का चयन तीन महीने बाद जनवरी 2019 में किया जाना है।

बता दें कि आलोक वर्मा के रिटायरमेंट के बाद जनवरी में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को यह पद मिलना लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि, आलोक वर्मा द्वारा अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें सीबीआई प्रमुख का पद मिलना अब लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।

पढ़ें: #MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

आरोपों के बाद केंद्र सरकार चाहे तो भी गुजरात कैडर के अस्थाना की सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर सीधे नियुक्ति नहीं कर सकती। इसका कारण यह है कि सीबीआई चीफ की नियुक्ति में प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के चीफ की रजामंदी भी जरूरी होती है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जो ईमानदार छवि है, उसमें वह भ्रष्टाचार आरोपी किसी अधिकारी के नाम को हरी झंडी देंगे, इस पर आंख बंद कर कोई भी विश्वास नहीं करेगा। ऐसे में अस्थाना के स्थान पर देश के तमाम सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा के रिटायरमेंट के बाद सीबीआई डायरेक्टर की दौड़ में आ गए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध जायसवाल भी उन्हीं में से एक हैं।

सुबोध कुमार जायसवाल सितंबर महीने में मुंबई सीपी बने हैं। माना जाता है कि उनका ट्रैक रेकॉर्ड बहुत अच्छा है। वह पुलिस कमिश्नर बनने से पहले रॉ में थे। यही नहीं वह देश के अकेले आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने तेलगी कांड में सिपाही से लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर तक सभी को गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह एसआईटी में थे, जिसके चीफ एसएस पुरी थे।

2022 में रिटायर हो रहे हैं सुबोध कुमार जायसवाल

सुबोध जायसवाल साल 2022 में रिटायर हो रहे हैं। एक आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उनके पास पूरे चार साल का वक्त है। सरकार उन्हें देश की किसी भी बड़ी जांच एजेंसी के चीफ की पोस्ट दे सकती है।

वह पद सीबीआई डायरेक्टर का भी हो सकता है, रॉ चीफ का या आईबी डायरेक्टर का। उन्हें मुंबई सीपी बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बाकायदा केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा था कि उन्हें वापस महाराष्ट्र काडर में भेज दिया जाए।

सीबीआई चीफ को लेकर कयासों का दौर शुरू

दत्तात्रेय पडसलगीकर के रिटायरमेंट के बाद सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र के सीनियर मोस्ट डीजी हो जाते इसलिए उन्हें मुंबई सीपी का पद नहीं मिल पाता। सरकार को उन्हें तब महाराष्ट्र का डीजीपी बनाना पड़ता इसीलिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर 1 सितंबर को पडसलगीकर को डीजीपी के तौर पर तीन महीने का सेवा विस्तार दिया।

उम्मीद है दिसंबर में महाराष्ट्र सरकार भी अपनी तरफ से पडसलगीकर को फरवरी 2019 तक सेवा विस्तार देगी। इस दौरान सुबोध जासयवाल मुंबई के सीपी बने रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि उन्हें जनवरी में सीबीआई डायरेक्टर न बनाया गया तो वह फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के डीजीपी हो सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *