मंत्री के विरुद्ध महिला अफ़सर की शिकायत पर कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है -मुख्यमंत्री
डेली संवाद, चंडीगढ़
कैबिनेट मंत्री द्वारा सूबे की एक सीनियर आईएएस महिला अफसर को अश्लील मैसेज भेजे जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कैबिनेट मंत्री ने उक्त महिला अफसर से माफी मांगने के बाद महिला अफसर संतुष्ट हो गई।
कैबिनेट मंत्री पर #Metoo बेअसर, महिला IAS अफसर को भेजे अश्लील मैसेज, कुर्सी खतरे में
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि एक मंत्री की तरफ से महिला सरकारी अफ़सर को आपत्तिजनक संदेश भेजने सम्बन्धी मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा चुका है और उनकी जानकारी मुताबिक अफ़सर की संतुष्टि के अनुसार यह मामला हल किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना बारे मीडिया रिपोर्ट के सम्बन्ध में कहा, ‘‘यह मामला कुछ हफ्ते पहले मेरे ध्यान में लाया गया था और मैने मंत्री को माफी मांगने और महिला अफ़सर के साथ इस मामले को निपटाने के लिए कहा था। मैं समझता हूँ कि अफ़सर की संतुष्टि मुताबिक मंत्री ने ऐसी ही किया जिस कारणमामला सुलझ गया है।’
यह है पूरा मामला
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने एक महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के ध्यान में मामला आने के बाद मंत्री ने महिला अफसर से माफी तो मांग ली है, लेकिन मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी के पास पहुंच गया है।
अखबार में छपी खबर के मुताबिक कथित तौर पर मंत्री द्वारा महिला अधिकारी को देर रात अश्लील मैसेज भेजे गए थे, जिस पर महिला ने शिकायत करने की चेतावनी दी थी।
इसके बाद कुछ समय तक मंत्री की तरफ से कोर्इ मैसेज नहीं भेजे गए लेकिन एक माह पहले दोबारा मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे परेशान होकर महिला अधिकारी ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत की।
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






