डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री और अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं, ताकि भविष्य में अमृतसर जैसे ट्रेन हादसे न हों।
नवजोत सिद्धू ने बताया कि उन्होंने रेलमंत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने रेलमंत्री से रेलवे ट्रैक के आसपास फेंसिंग कराने को कहा है। खासकर उन एरिया में, जहां ज्यादा लोग रहते हैं। नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह जरूरी है, ताकि लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस न करें और न ही हादसे हों। न ही लोगों की जान जाए।
बता दें कि अमृतसर ट्रेन हादसे को 6 दिन हो चुके हैं। 59 लोगों की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है? इसका जवाब अब तक नहीं मिला है। नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और कांग्रेस पार्षद के बेटे से लेकर रेलवे तक पर सवाल उठे, लेकिन जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं।
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में 41 पीड़ित परिवारों को चैक बांटे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदाई है। इससे पूरा देश दुखी हुआ है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे।
दर्दनाक हादसे की देखें वीडियो…(कमजोर दिल वाले बिल्कुल न देखें)
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






