डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन माडल टाऊन के विद्यार्थी वंश वासुदेव व श्रेया वासुदेव ने जालन्धर सहोदया इंडीपेंडंट स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम रौशन किया है। वंश वासुदेव 9वीं कक्षा का विद्यार्थी है व श्रेया वासुदेव चौथी कक्षा में पढ़ती है।
दोनों बहन-भाई जि़ला स्तरीय व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में पहले भी कई पदक जीत कर स्कूल का नाम रौशन कर चुके हैं। वंश ने अंडर-17 वर्ग व अंडर-45 किलोग्राम भार के तहत प्रतियोगिता में जीत प्राप्त की, जबकि श्रेया ने अंडर-14 वर्ग व अंडर-28 किलोग्राम भार के तहत मुकाबला जीत लिया।
दोनों मेधावी विद्यार्थी हैं व खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहते हैं। दोनों की इस शानदार जीत पर डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती व वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने खेल इंचार्ज संजीव भारद्वाज व कोच हरप्रीत सिंह रंधावा को बधाई दी। स्कूल की मैनजमैंट ने वंश व श्रेया को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता बेरी ग्लोबल स्कूल डिस्कवर मलसियां में हुई। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने वंश व श्रेया को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व आश्वासन दिया कि दोनों विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






