नरसिंहपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोटेगांव एसडीएम आरके वंशकार को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई नरसिंहपुर के बाहर बने झोतेश्वर रेस्ट हाउस में हुई।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम ने स्थानीय कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेंद्र राय से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में मिट्टी और मुरम खदान की एनओसी देने के एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
जिसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने फरियादी के साथ मिलकर को एसडीएम को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
बुधवार को जब फरियादी झोतेश्वर सर्किट हाउस में एसडीएम को घूस के दो लाख रुपए दे रहा था, तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने उन्हें पकड़ लिया। रिश्वत की राशि लेने के लिए गोटेगांव एसडीएम पिछले कई दिनों से झोतेश्वर सर्किट हाउस में रुके हुए थे।
लोकयुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एसडीएम ने रिश्वत के तौर पर ली गयी रकम रेस्ट हाउस के अपने कमरे में रखे सोफे के कवर में छिपाकर रखी थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…