डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब की सीनियर आईएएस महिला अफसर को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में घिरे तकनीकी शिक्षा मंँत्री चरणजीत चन्नी का कुर्सी से हटना तय हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़़ #MeToo मामले पर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि आरोपी कोई भी हो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#MeToo में फंसे पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी, महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
जाखड़ के इस बयान के बाद कांग्रेस की सियासत बदलने वाली है। उन्होंने सीधे तौर पर मी-टू मामले में विवादों में घिरे चरनजीत सिंह चन्नी की विदाई का संदेश जारी कर दिया है। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री विदेशी दौरे पर हैं जैसे ही वह पंजाब लौटेंगे इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#MeToo में नही आता है मैसेज भेजना : आशा कुमारी
पंजाब कांग्रेस की प्रभारी व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने महिला आर्इ.ए.एस. अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों में कैबेनीट मंत्री चरनजीत चन्नी का बचाव करने का प्रयास किया है।
आशा कुमारी ने मीडिया से कहा कि किसी को मैसेज भेजना मी टू के दायरे में नही आता। उन्होंने कहा कि मी टू का मतलब सैक्सुअल हरासमैंट है जबकि मैसेज भेजने को इसके साथ नड़ीं जोड़ा जा सकता।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…