हे भगवान! मेयर, कौंसलर और अफसरों को सदबुद्धि प्रदान करें, कांग्रेसी कौंसलर ने निगम मुख्यालय में करवाया हवन, कहा- निगम की ग्रहदशा ठीक नहीं है

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

नगर निगम जालंधर में अफसरों और कौंसलरों के बीच चल रही लड़ाई के दौरान कांग्रेस के कौंसलर रोहन सहगल ने आज नगर निगम दफ्तर के सामने हवन यज्ञ किया। उन्होंने अपनी टीम के हवन यज्ञ करते हुए ईश्वर से प्रार्थन की है कि मेयर, कौंसलर और अफसरों को सदबुद्धि प्रदान करें, जिससे शहर में विकास काम शुरू हो सके।

#MeToo में फंसे पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी, महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप

नगर निगम के मेन गेट पर आज नजारा कुछ यूं था…. पंडित जी मंत्रोच्चारण कर रहे थे, उनके साथ बैठे कांग्रेसी कौंसलर रोहन सहगल और उऩकी टीम हवन में आहूति डाल रहे थे। रोहन सहगल ने कहा कि नगर निगम जालंधर की ग्रहदशा ठीक नहीं चल रही है। जिससे पंडितों के विचार विमर्श के बाद शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ किया गया।

रोहन सहगल ने कहा कि एलईडी प्रोजैक्ट में घोटाला किया गया। उन्होंने मुद्दा उठाया, तो घोटालेबाजों का काम रोक दिया गया। यही नहीं इसके बाद दिवाली में हर कौंसलर को 20-20 लाइट देने की बात कही गई। अफसर ने इसके लिए 2 करोड़ का प्रस्ताव बना दिया।

मेयर ने जब फोन कर लाइट की कीमत पूछी तो एक लाइट की कीमत महज 1000 बताई गई। जबकि निगम अफसरों ने एक लाइट की कीमत कई गुना बनाई थी।

रोहन सहगल के साथ सनी गुजराल, जगमोहन मिन्हास, बलजीत सिंह, मनु बाहरी, गजेंद्र जौड़ा और गिरीश बावा ने हवन यज्ञ के साथ ईश्वर से प्रार्थन की है कि मेयर जगदीश राजा, कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा और अफसरों के साथ सभी कौंसलरों को सदबुद्धि प्रदान करें, जिससे ये लड़ाई खत्म हो और शहर का विकास काम शुरू हो सके।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *