डेली संवाद, चंडीगढ़
सरकार ने सूबे के अलग-अलग नगर निगमों में तैनात 14 अफसरों को पदोन्नित करते हुए दीवाली का बड़ा तोहफा दिया। ये सभी अफसर स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित हैं।
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी छवि सकारात्मक बनाने के लिए पेंडिग चल रही प्रमोशन सूची को आज फाइनल करते हुए 14 कार्यकारी इंजीनियरों को सुपरिंडैंटिंग इंजीनियर (SE) बना दिया है।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जालंधर के अश्वनी चौधरी, एमएम स्याल, नवजोत सिंह, सुकेश गर्ग, प्रवीण सिंगला, राजिंदर चोपड़ा, गुरप्रीत सिंह वालिया, राहुल गगनेजा, तीरथराम बांसल, संदीप कुमा गुप्त, रजनीश डोगरा, दपिंदर सिहं संधू, हरपाल सिंह भुल्लर और रणजीत सिंह को प्रमोट करते हुए एसई बना दिया है।
पढ़ें सरकार के आदेश
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…