हॉस्टल से चार छात्रों को किडनैप कर किया अप्राकृतिक यौनाचार, फिर मारी गोली, VIDEO भी बनाया

Daily Samvad
2 Min Read

बेगुसराय। बिहार के बेगूसराय में दबंगों द्वारा चार छात्रों का अपहरण करने के बाद यातना दिये जाने की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर लोगों की रूह कांप उठेगी. दबंगों ने छात्रों को अगवा करने के बाद न केवल उन पर कहर बरपाया बल्कि पूरी घटना का वीडियो भी साथ-साथ बनाते रहे।

अपहरण के बाद पहले चारों छात्रों को नंगा कर पिटाई की गई फिर दो छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कराकर उसका भी वीडियो बनाया गया. इस घटना के बाद छात्रों के हाथों में पिस्तौल और शराब की बोतल थमा कर उसकी फोटो खींची गई और फिर चारों छात्रों के पैर में गोली मारकर उसे छोड़ा गया। मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली यह घटना बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के कुशवाहा छात्रावास की है।

#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप

इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 10 से 12 आदमी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को नगर थाना के पोखरिया स्थित कुशवाहा छात्रावास में पानी नहीं लेने के विवाद में पोखरिया के ही कुछ लोगों ने बारी-बारी से 4 छात्रों का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद सभी को आरोपी सुनसान स्थान पर ले गए और यातना देने के बाद चारों के पैर में गोली मारकर उन्हें छोड़ा।

मामला सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए. घटना के बाद चारो पीड़ित छात्रों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया में पुलिस ने इस घटना को केवल मारपीट की घटना माना और उसी रात पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया था बाद में अन्य तीन अपराधियों को हिरासत में लिया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *