डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर सुरेश सहगल समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सुरेश सहगल पर सरकारी काम में रुकावट डालने और इंस्पैक्टर को पीटने व गाली देने का आरोप है। पुलिस थाना-3 में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर नगर निगम के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के बयानों पर दर्ज हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मेयर सुरेश सहगल नहीं आए। प्रैस कांफ्रेंस में आए मकान मालिक सुलक्षण शर्मा और उनकी पत्नी ने इंस्पैक्टर दिनेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुलक्षण शर्मा औऱ उनकी पत्नी का आरोप है कि दिनेश जोशी ने उनके साथ बदसलूकी की है। इस सिलसिले में शर्मा दंपति ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा से इंस्पैक्टर जोशी की शिकायत की है।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
थाना नंबर 3 के प्रभारी विजय कुवंर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस को बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी निवासी मास्टर तारा सिंह नगर ने शिकायत दी थी। शिकायत में जोशी ने बताया कि फगवाडा गेट क्षेत्र में अवैध कब्जे व अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते वह एरिया के ड्राफटमैन संजीव कुमार को साथ लेकर शिकायत की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे।
जहां अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे उन्होने बंद करने के लिए कहा। तो इतने में उक्त व्यक्ति ने फोन कर पूर्व मेयर सुरेश सहगल को बुला लिया। पीडित पक्ष ने आरोप लगाया कि इतने में पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने मेरी कोई बात नहीं सुनी व आते ही उससे मारपीट शुरु कर दी।
जिसके बाद उसे मुक्के मारने शुरु कर दिए व उसके मुंह व सिर पर वार भी किए व साथ ही गर्दन घोटने की कोशिश की। पीडित पक्ष ने आरोप ने लगाया कि इतनें निर्माण कार्य करवा रहा बब्बू ने भी उस पर हमला किया व साथ ही अपने 4-5 जानकार बुला लिए जिन्हें वह सामने आने पर पहचान भी लेगा।
थाना न. 3 के प्रभारी विजय कुवंर पाल सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने पीडित पक्ष के ब्यानों पर पूर्व मेयर सुरेश सहगल, बब्बू व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 353,186,332,149,506 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
VIDEO: बीच सड़क जालंधर के पूर्व महापौर का दंगल, पब्लिक बोली- ‘सुत्ते शेर नूं जगा दित्ता’
https://youtu.be/c3KpmKwZdNM
अफसरों ने किया 24 घंटे में सहगल को गिरफ्तार करो, नहीं तो काम ठप
उधर, नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के सभी अफसरों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि पूर्व मेयर सुरेश सहगल समेत चार लोगों को 24 घंटे में गिरफ्तार न किया गया तो वे सभी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
निगम भी दर्ज करवाएगा एफआईआर – कमिश्नर
निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा ने कहा है कि नाजायज निर्माण को रुकवाने के लिए इंस्पैक्टर दिनेश जोशी गए थे। उनके साथ जो भी घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर से संबंधित लोगों पर एफआईआऱ दर्ज करने की सिफारिश की है।
इंस्पैक्टर के घर पहुंचे मेयर, कहीं पैचअप की कवायद तो नहीं
सूत्र बता रहे हैं कि देर शाम मेयर जगदीश राजा इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के घर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने जोशी का हालचाल पूछा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर सुरेश सहगल के खिलाफ कार्रवाई को रुकवाने की भी कोशिश शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि मेयर जगदीश राजा समेत कई अऩ्य नेता इसे लेकर पैचअप करवाने में भी जुट गए हैं।
सुरेश सहगल का मोबाइल बंद
इस संबंध में जब पूर्व मेयर सुरेश सहगल का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। कहा जा रहा हैकि सुरेश सहगल ने मामला बढ़ता देख अपना मोबाइल बंद कर लिया है।
कोई मेरी पत्नी को गाली देगा, तो क्या मैं चुप रहूंगा – सुलक्षण शर्मा
https://www.facebook.com/dailysamvad1/videos/380603309146417/?t=0
मकान मालिक सुलक्षण शर्मा ने कहा है कि इस पूरे मामले में कांग्रेस की एक कौंसलर की चाल है। उन्होंने कहा कि रीटा शर्मा उन्हें परेशान कर रही हैं। इंस्पैक्टर ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी है, गाली निकाली। तो क्या वे चुप रहते। कौंसलर के एक रिश्तेदार की दुकान अवैध रूप से बनी है, निगम इंस्पैक्टर उस पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। वहीं, रीटा शर्मा ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






