-
ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा 300 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करज़ को नियुक्ति पत्र दिए गए
-
मैरिट के आधार पर स्टेशन बांटे, 3 दिनों में सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा 300 नव-नियुक्त एम.पी.एच.डबल्यू (मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करज़-पुरुष) को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ सायंसज़, फरीदकोट द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1183 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करज़ की नियुक्ति की गई है।
नव -नियुक्त किये मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करज़ को संबोधित करते हुए ब्रह्म मोहिंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग में आने के लिए वर्करज़ को मुबारकबाद दी और राज्य के लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए तनदेही और नि:स्वार्थ होकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े स्तर पर मल्टीपर्पज़ हेल्थ वर्करज़ की हुई भर्ती स्वास्थ्य विभाग के लिए मील पत्थर साबित होगी और यह कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विभागीय प्रोग्रामों और स्कीमों के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वर्करज़ सब-सेंटरों में ज़मीनी स्तर पर अपना कार्य निभाएंगे जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोग्राम के अधीन माँ और बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरन और वैकटर बोर्न बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू की रोकथाम करना मुख्य तौर पर होगा। इसके अलावा यह वर्करज़ ग्रामीण और अन्य दूर-दराज के इलाकों में घर-घर जा कर लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि इन मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करज़ की नियुक्ति संबंधी कई तकनीकी अड़चनेें होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई हाँ-समर्थकी कोशिशों के कारण ही बड़ी संख्या में यह भर्ती संभव हो पाई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…