डेली संवाद, जालंधऱ
नगर निगम में करीब 12 साल बाद दुर्गा रिटर्न होने जा रहा है। ये वही दुर्गा पब्लिसिटी कंपनी है, जिसने साल 2007 में नगर तत्कालीन स्थानीय निकाय मंत्री चौधरी जगजीत सिंह ने जालंधर में बीओटी का काम दिलवाया था। उस समय विपक्षी दल के नेता रहे केडी भंडारी ने इसका कड़ा विरोध किया था।
तब चारों तरफ बीओटी को लेकर बवाल खड़ा हुआ था। बावजूद इसके उक्त कंपनी को बीओटी के सभी अधिकार मिले थे। करीब 11 साल बाद जालंधर में विज्ञापन के सभी अधिकार रखने के बाद एक बार फिर से दुर्गा पब्लिसटी जालंधर नगर निगम में फिर सक्रिय हो गई। फुट ओवर ब्रिज के जरिए उक्त कंपनी को फिर से विज्ञापन के अधिकार देने की स्क्रिप्ट लिखी गई है।
मेयर जगदीश राजा ने इस प्रस्ताव समेत शहर में पानी और सीवरेज व अन्य विकास कामों के लिए 3 नवंबर को एफएंडसीसी की बैठक बुलाई है। इसमें ये सभी मुद्दे पास किए जाएंगे।
पढ़ें पूरा एजैंडा
नगर निगम की एफएंडसीसी का पूरा एजैंडा, यहं क्लिक कर पढ़ें






