डेली संवाद, जालंधर
थाना बारादरी के अंतर्गत आती लाडोवाली रोड पर रेलवे फाटक नज़दीक स्थित शराब के ठेके में मंगलवार रात चोरी हो गई।
चोर ठेके से शराब की बोतलों सहित एलसीडी व सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर चुरा ले गए। जिसकी सूचना थाना बारादरी की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई अमरीक सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शराब ठेके के कर्मचारी हरजीत सिंह ने बताया कि वह रात 11:00 बजे ठेका बंद कर गढ़ा स्थित दूसरे ठेके पर गया था।
सुबह जब आया तो देखा शटर टूटा हुआ था और अंदर से शराब की बोतलें,एलसीडी, डीवीआर व गल्ले में पड़ी हुई 20,000 की नकदी चोरी हो चुकी थी। जिसकी सूचना तुरंत ही थाना बारादरी की पुलिस को दी गई जो मौके पर पहुंच जांच कर रही है।






