डेली संवाद, जालंधर
त्यौहार और दिवाली के मद्देनजर जालंधर पुलिस चौकस है। आज शाम पुलिस की टीम डाग स्क्वायड के साथ रिशी नगर इलाके में छापेमारी कर कई घरों और झुग्गियों की तलाशी ली। इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात थी।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
जौहल मार्केट के आगे इनकम टैक्स कालोनी के साथ सटे रिशी नगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शाम को अचानक यहां पुलिस के कई अफसर और जवान पहुंच कर घरों और झुग्गियों की तलाशी शुरू कर दी।
लोगों ने समझा कि कोई आतंकवादी घुस आया। लोग डर गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि वे तलाशी ले रहे हैं।
VIDEO: बीच सड़क जालंधर के पूर्व महापौर का दंगल, पब्लिक बोली- ‘सुत्ते शेर नूं जगा दित्ता’
https://youtu.be/c3KpmKwZdNM
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…