डेली संवाद, जालंधर
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से एक सप्ताह की मोहलत के बीच सियासी घमासान जारी है। आज मेयर जगदीश राजा और कांग्रेसी कौंसलर अरुणा अरोड़ा इस मसले को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं।
मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि स्थानीय निकाय मंत्री जो भी फैसला करेंगे, उसे सभी को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा जरूर हटाया जागा।
‘शूट आउट @ मैकलोडगंज टू जालंधर’ LIVE : ये जुआरी हैं बड़े खतरनाक, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक! लूट तो बहाना है, विवक महाजन की होनी थी हत्या, पढ़ें बुकी और गैंगस्टर की कहानी
न्यू मॉडल टाऊन के साथ लगते लतीफपुरा व न्यू मॉडल टाऊन के बीच से गुजरती 120 फुटी सड़क पर हुए कब्जे पर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस की कौंसलर अरुणा अरोड़ा और अकाली दल के नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ इस कार्रवाई के खिलाफ हैं। हैरानी की बात तो यह है कि लतीफपुरा की सरकारी जमीन खाली करवाने के लिए कोर्ट ने आदेश जारी किया, लेकिन दो नेताओं के कारण यहां विरोध शुरू हो गया है।
कौंसलर अरुणा अरोड़ा कहती हैं कि लतीफपुरा में पाकिस्तान से उजड़ कर आया परिवार बसा है। वे कहां जाएंगे। जबकि अकाली दल के नेता सरबजीत मक्कड़ कहते हैं कि कांग्रेस धक्केशाही कर लोगों को हटाना चाहती है। असल बात तो यह है कि सरकारी जमीन पर इनकी आड़ में कुछ माफिया कब्जा कर बैठे हैं। जो नहीं चाहते हैं कि यहां से कब्जा हटे।
हाल यह है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों ने यहां शराब का ठेका भी खोला हुआ है। पूरी तरह से कंगाल हो चुके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की निगाहें इसी जमीन पर है। क्योंकि प्राइम लोकेशन होने के कारण इस जमीन के कई खरीददार बैठे हैं। यह जमीन बेचकर न केवल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अपनी कंगाली दूर कर सकेगा, बल्कि कई रुके हुए काम शुरू हो सकेंगे।
जालंधर में लाइव शूट आउट, देखें दो गुटों में कैसे चली गोली LIVE
https://youtu.be/HizCmF01aO4
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






