सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, छात्रों ने जीते कई पुरुस्कार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में जूनियर स्पोर्ट्स मीट करवाई गई। जिसमें प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर प्री-नर्सरी से पाँचवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। नन्हें छात्रों के लिए रेस, जम्प रेस, बॉल्स कलेक्टिंग, क्रॉल रेस, बैक रेस, फ्रॉग रेस आदि करवाई गई।

‘शूट आउट @ मैकलोडगंज टू जालंधर’ LIVE : ये जुआरी हैं बड़े खतरनाक, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक! लूट तो बहाना है, विवक महाजन की होनी थी हत्या, पढ़ें बुकी और गैंगस्टर की कहानी

जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रेस में अनमोलप्रीत ने पहला, सिमरन ने दूसरा, विपिनजीत ने तीसरा, जम्प रेस में सिमरन ने पहला, आरुषि ने दूसरा, लक्ष्मी ने तीसरा, बैक रेस में मोहित ने पहला, प्रभलीन कौर ने दूसरा, गुंजन ने तीसरा, फ्रॉग जम्प में संदीप ने पहला, राबिया ने दूसरा, जानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

#MeToo : पंजाब सरकार के इस अफसर ने महिला मुलाजिम का यौन शोषण किया, दफ्तर बंद कर महिलाएं प्रदर्शन पर उतरी

इसी तरह बॉल्स कलेक्टिंग में जीवन ने पहला, हर्षित, हरमन ने दूसरा, पारस, तनवीर ने तीसरा, क्रॉल रेस में विधि ने पहला, लावंय ने दूसरा, नक्श ने तीसरा, लेमन रेस में अनमोल ने पहला, युवराज ने दूसरा, अमृतपाल ने तीसरा, एप्पल बैलेंस में कन्हैया ने पहला, दिव्या, सोनाली ने दूसरा, समर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, वन लेग रेस में जॉन ने पहला, दिलशनप्रीत सिंह, समीर ने तीसरा, ज़िगज़ैग में अर्पित ने पहला, सहदेव ने दूसरा, जितेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने विजयी रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें खेलों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *