अगली कार्यवाही और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, जांच शुरू
डेली संवाद, चंडीगढ़
शारीरिक शोषण के दोषों के अंतर्गत मार्कफैड के जि़ला मैनेजर अमृतसर कुलविन्दर सिंह को निलंबित किया गया है। इस मामले की गहराई से जांच के लिए मार्कफैड द्वारा गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।
मार्कफैड के जि़ला मैनेजर कुलविन्दर सिंह पर विभाग की ही महिला कर्मचारी द्वारा शारीरिक शोषण के लगाए दोषों के उपरांत सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के आदेशों के अंतर्गत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित दोषी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस दौरान उसका हैड क्वार्टर मार्कफैड का चण्डीगढ़ स्थित मुख्य कार्यालय होगा।
शूट आउट @ मैकलोडगंज टू जालंधर’ LIVE : ये जुआरी हैं बड़े खतरनाक, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक! लूट तो बहाना है, विवक महाजन की होनी थी हत्या, पढ़ें बुकी और गैंगस्टर की कहानी
मार्कफैड के प्रबंधकीय निदेशक वरुण रूज़म ने बताया कि जि़ला मैनेजर कुलविन्दर सिंह को बीती देर शाम तुरंत प्रभाव से निलंबन के आदेश कर दिए गए। उन्होंने बताया कि शारीरिक शोषण के मामलों के लिए पहले ही बनी हुई कमेटी ने जांच का काम शुरू कर दिया है।
#MeToo: भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने RSS के पदाधिकारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत करने थाने पहुंची तो SHO ने भगाया
उन्होंने कहा कि कमेटी जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…