डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने फाजिल्का सरकारी स्कूल की कुछ लड़कियों को निर्वस्त्र कर तलाशी लेने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही स्कूल के दो अध्यापकों का तबादला कर दिया है। स्कूल के शौचालय से एक सैनेटरी पैड मिलने के बाद स्कूल के कुछ अध्यापकों ने कुछ लड़कियों को निर्वस्त्र किया था।
मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार को इस मामले की जांच पूरी करके सोमवार को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री के ध्यान में एक वीडियो लाया गया था।
शूट आउट @ मैकलोडगंज टू जालंधर’ LIVE : ये जुआरी हैं बड़े खतरनाक, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक! लूट तो बहाना है, विवक महाजन की होनी थी हत्या, पढ़ें बुकी और गैंगस्टर की कहानी
जिसमें सरकारी स्कूल गांव कुंडल जिला फाजिल्का की लड़कियां रो रही थीं तथा शिकायत कर रही थीं कि स्कूल परिसर में कुछ अध्यापकों ने उन्हें निर्वस्त्र कर अपमानित किया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि लड़कियों को शिक्षित व जागरूक करने की बजाय अध्यापकों ने उन्हें निर्वस्त्र कर दिया, जोकि सरासर गलत है।
मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा सचिव से कहा कि वह जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दें कि वह स्कूल का दौरा करें तथा संबंधित छात्राओं व उनके अभिभावकों से बातचीत करके घटना की पूरी जानकारी हासिल करे। इस मामले में दो अध्यापकों की संलिप्तता अभी तक सामने आई है।
#MeToo: भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने RSS के पदाधिकारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत करने थाने पहुंची तो SHO ने भगाया
मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव से कहा कि प्रशासनिक आधार पर अध्यापकों को तुरन्त तबदील कर दिया जाए तथा सोमवार को रिपोर्ट पूरी होने के बाद सरकार उनके विरुद्ध नियमों के अनुसार अनुशासनिक कार्रवाई करेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर जांच कार्य पर नजर रखें तथा सोमवार को ही उन्हें पूरी रिपोर्ट सौंपी जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






