डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड और रायल वल्र्ड) में दीवाली का त्यौहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। कोरियोग्राफी द्वारा पटाखे रहित और ग्रीन दीवाली मनाने का संदेश दिया गया।
नन्हे-नन्हे बच्चे बहुत सुन्दर और आकर्षक वेषभूषा में सजे हुए थे। विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को समझाया गया कि हमें पटाखे नहीं चलाने चाहिएं क्योंकि इस से प्रदूषण बढ़ता है और स्वास्थ्य भी खराब होती है।
के.जी.-2 के विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली बनाई। इसके साथ ही स्कूल इंचार्जों ने बच्चों को दीवाली के महत्व के बारे बताया। बच्चों ने वादा किया कि वह पटाखे नहीं चलाएंगे। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों को दीवाली की बधाई दी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…