किक्रेट मैच से पहले कमेंट्री बॉक्स में हुआ ‘धमाका’, बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर

Daily Samvad
2 Min Read

धनंजय सिंह
डेली संवाद, लखनऊ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ में टी-20 मैच खेला जा रहा है. 24 साल के लंबे इंतजार के बाद नवाबों के शहर लखनऊ में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है. मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही स्टेडियम के कमेट्री बॉक्स का शीशा टूट गया और सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

मीडिया सेंटर के बगल में स्थित कमेंट्री बॉक्स से शाम छह बज कर 55 मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था, गावस्कार और मांजरेकर दूर खड़े थे।

मांजरेकर ने कहा कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. मांजरेकर ने कहा, ‘कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. सभी सुरक्षित हैं।

बता दें कि टेस्ट और वनडे सीरीज में दबदबा कायम रखने के बाद टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच (2nd T20) में वेस्‍टइंडीज के सामने है. अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके पसंदीदा फॉमेट, टी20 के पहले मैच में भी शिकस्त देने वाली वाली भारतीय टीम इस मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज पर कब्‍जा करने को लेकर आश्‍वस्‍त ह।

अगर टीम इंडिया इस मैच में भी जीती तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में चार मैचों में हार का क्रम रविवार को कोलकाता में टूट गया। (साभार-ndtv)

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *