पूर्व विधायकों की चांदी, हर महीने मिल रही 2.22 लाख रुपये तक पेंशन, पढ़ें किस नेता को कितनी पैंशन

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़

पूर्व विधायकों पर हरियाणा सरकार दिल खोलकर खजाना लुटा रही है. पांच साल में ही पूर्व विधायकों की पेंशन में 200 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है. जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हर माह 2.22 लाख रुपये पेंशन बतौर पूर्व विधायक दी जा रही है।

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने हरियाणा विधानसभा से मिली जानकारी से खुलासा किया है कि हरियाणा के कुल 262 पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन पर प्रति वर्ष 22.93 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल और जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिन्दल को प्रतिमाह 90,563 रुपये पेंशन मिल रही है, जबकि वह 642 अरब रुपये (8.8 अरब डॉलर) संपत्ति की मालकिन भी हैं।

पूर्व विधायकों को मिल रही इतनी पेंशन

  • सर्वाधिक मासिक पेंशन 2.38 लाख रुपये रेवाड़ी के पूर्व विधायक कैप्टन अजय सिंह यादव ले रहे हैं.
  • पेंशन धारकों में पूर्व विधायक चन्द्रावती 2,22,525 रुपये
  • प्रो सम्पत सिंह 2,14, 763 रुपये
  • ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भागीराम 1,91,475 रुपये
  • शमशेर सिंह सुर्जेवाला 1,75,950 रुपये
  • अशोक अरोड़ा 1,60,425 रुपये
  • हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा 1,60,425 रुपये
  • चन्द्रमोहन बिश्नोई 1,52,663 रुपये
  • धर्मवीर गाबा 1,52, 663 रुपये
  • खुर्शीद अहमद 1,52,663 रुपये
  • फूलचंद मुलाना 1,68,188 रुपये
  • मांगेराम गुप्ता 1,68,188 रुपये
  • शकुंतला भगवाडिय़ा 1,68,188 रुपये
  • बलबीरपाल शाह 2,07,000 रुपये
  • सतबीर कादियान 1,29,375 रुपये
  • स्वामी अग्रिवेश 51,750 रुपये
  • शारदा रानी 1,37,138 रुपये
  • देवीदास सोनीपत 1,21,613 रुपये
  • दिल्लू राम कैथल 1,13,850 रुपये
  • कमला वर्मा 1,13,850 रुपये
  • कंवल सिंह हिसार 1,21,613 रुपये
  • निर्मल सिंह अंबाला 1,52,663 रुपये
  • मोहम्मद इलयास 1,37,138 रुपये
  • कुल 262 पूर्व विधायकों को पेंशन दी जा रही है.

पिछले 5 वर्षों में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन में 200 प्रतिशत से ज्यादा तक की वृद्धि हुई

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि गत 8 अक्टूबर को उन्होंने हरियाणा विधानसभा में आरटीआई लगाई थी. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के राज्य जन सूचना अधिकारी एवं सीनियर लॉ ऑफिसर शोभित शर्मा ने 30 अक्टूबर के पत्र द्वारा सूचनाएं भेजी हैं।

कपूर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन में दो सौ प्रतिशत से ज्यादा तक की वृद्धि की गई है. जहां पांच वर्ष पहले इनकी न्यूनतम मासिक पैंशन 20,250 रुपये प्रति माह थी. वहीं अब यह न्यूनतम मासिक पैंशन 51,750 रुपये हो चुकी है।

जेल में बंद विधायकों और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी मिल रही पेंशन

कुल 161 पूर्व विधायकों को 51,750 रूपये मासिक पेंशन दी जा रही है. जबकि 39 पूर्व विधायकों को 90,543 रूपये प्रति माह पेंशन मिल रही है. जेल बंद अजय चौटाला को 51,750 रुपये पेंशन मिल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को डबल पेंशन मिल रही है. खुद पूर्व विधायक होने के नाते जसमा देवी को 51,750 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पेंशन मिल रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *