PM नरेंद्र मोदी ने किए बाबा केदार के भव्य दर्शन, 20 मिनट तक की पूजा और रुद्राभिषेक, आर्मी कैंप पहुंचे

Daily Samvad
3 Min Read

आर्मी कैंप से केदारनाथ धाम के लिए पीएम मोदी रवाना हो गए हैं

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली के मौके पर बाबा केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। वे यहां केदारपुरी के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। इसके बाद वे दोपहर बाद चीन सीमा के समीप हर्षिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और 20 मिनट तक बाबा केदार की पूजा और महारुद्राभिषेक किया। आर्मी कैंप से केदारनाथ धाम के लिए पीएम मोदी रवाना हो गए हैं। उनके स्वागत के लिए वीआईपी हलीपेड पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबीरानी मौर्य पहुंचीं हैं।

दिवाली पर सेना के जवानों की हौसला अाफजाई करने हर्षिल पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर सेना के जवानों की हौसला अाफजाई करने हर्षिल पहुंचे हैं। उन्होंने जवानों से मुलाकात की और दिवाली की बधाई दी। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए पीएम मोदी रवाना हो गए है।

शाम को आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी दीपावली समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी पीएम के साथ रहेंगे। हालांकि अभी तक शासन स्तर से केवल केदारनाथ धाम दौरे की पुष्टि है, जबकि उनके हर्षिल में दिवाली मनाने का कार्यक्रम राज्य के पास नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम दौरे का अधिकारिक कार्यक्रम शासन के पास पहुंच गया है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च अधिकारियों की बैठक ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचें। साढ़े नौ बजे वह हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम रवाना होंगे। दस बजे धाम में विशेष पूजा अर्चना में भाग लेने के बाद पीएम पुनर्निर्माण कार्यों की तैयारियों का जायजा लेंगे।

सड़कों के निर्माण कार्यों का भी पीएम निरीक्षण किया

सूत्रों के अनुसार धाम से लौटने के बाद प्रधानमंत्री हर्षिल के लिए रवाना होंगे। वहां एक अग्रिम चौकी पर भी उनके जाने का कार्यक्रम है। इसके अलावा सड़कों के निर्माण कार्यों का भी पीएम निरीक्षण कर सकते हैं।

निरीक्षण के बाद हर्षिल में आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली समारोह में शामिल होंगे। अगली सुबह हर्षिल से दिल्ली के लिए उनका हेलीकाप्टर रवाना होगा। गौरतलब है कि पीएम हर दिवाली सेना और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के साथ मनाते रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने सियाचिन, अमृतसर के युद्ध स्मारक, हिमाचल प्रदेश की चीन सीमा पर आईटीबीपी चौकी और जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दिवाली मनाई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *