27 निवेशकों ने उद्योग स्थापित करने के लिए अपने विस्तृत प्रस्ताव सरकार को मंज़ूरी के लिए सौंपे
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदरशाम अरोड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 6 नवंबर 2018 को बिजनेस फस्ट पोर्टल की निवेशकों के लिए की गई घोषणा के उपरांत इस पोर्टल की सफलता के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। निवेशकों द्वारा इस पोर्टल पर अपने निवेश प्रोग्रामों को रजिस्टर करने में विशेष रुचि दिखाई जा रही है।
यह पोर्टल निवेशकों की मदद के लिए देश में किसी भी राज्य द्वारा शुरू किया जाने वाला पहला पोर्टल है। इस पोर्टल के द्वारा निवेशक अपनी इकाई को रजिस्टर करने के लिए और उपलब्ध सहूलतें लेने के लिए स्वयं अप्लाई कर सकता है और उसको समूची क्लीयरेंस ऑनलाइन ही दी जायेगी। इसके अलावा इस पोर्टल में ऑनलाइन फ़ीसों के भुगतान, तीसरी पक्ष की वैरीफिकेशन और एप्लीकेशन ट्रेकिंग की सहूलतें भी उपलब्ध हैं।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पोर्टल के शुरू होने से अब तक 28 निवेशकों ने अपनी इकाई को पोर्टल के साथ रजिस्टर किया है और 27 निवेशकों ने इस संबंधी कम्पोजिट एप्लीकेशन फार्म भी दर्ज किये हैं। इस पोर्टल की सफल शुरूआत हुई है।
इसकी पहली ऑनलाईन मंजूरी मैस. पंजाब अल्कलीज़ एंड कैमीकलज़, नया नंगल, जि़ला रूपनगर को उसकी बुआइलर इरैकशन संबंधी मंजूरी जारी हुई है। यह मंजूरी डायरैक्टर ऑफ बुआइलरज़, पंजाब द्वारा विनती प्राप्त होने के 8 दिनों में जारी की गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…