‘न तो मैं राम रहीम से मिला और न ही सुखबीर बादल से मीटिंग करवाई, मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे’, पढ़ें अभिनेता की सफाई
मुंबई। बरगाड़ी कांड के दौरान हुई गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और अभिनेता अक्षय कुमार को जांच में शामिल होने के लिए सम्मन भेजे जाने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने सफाई दी है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने टवीटर एकाउंट पर इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने 20 सितम्बर 2015 को अपने फ्लैट पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच बैठक करवाई थी।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2018
अक्षय कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनका नाम बेअदबी कांड में जोड़ा जा रहा है। जबकि उन्होंने कभी भी राम रहीम से मुलाकात नहीं की। फिर वह कैसे सुखबीर बादल की उनसे मुलाकात करवा सकते हैं।
उन्हें तो खुद सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि राम रहीम का फ्लैट उनके घर के पास है। पर वह कभी भी उनसे नहीं मिले। पिछले कई सालों से वह पंजाबी तथा सिख सभ्याचार का अपनी फिल्मों द्वारा प्रचार कर रहे है। उन्हें पंजाबी होने पर गर्व है। वह कभी भी सिख मर्यादा के खिलाफ नहीं जा सकते।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…