डेली संवाद, जालंधर
दिवाली त्यौहार के बाद सरकारी छुट्टी के दौरान शहर में सैकड़ों टन कूड़ा सड़कों पर जमा हो गया है। शहरवासियों की लगातार शिकायत के बाद आज मेयर जगदीश राजा ने कमिश्नर विशेष सारंगल और हैल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा के साथ शहर का दौरा किया। जहां सभी गारबेज डंप कूड़े से पटा मिला। मेयर ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सभी गारबेज गारबेज डंप शाम तक साफ होने चाहिए।
मेयर जगदीश राजा ने बताया कि उन्होंने प्लाजा चौक, प्रताप बाग, केएमवी रोड समेत कई जगहों का दौरा किया। जहां डंप से बाहर कूड़ा फैला था। जिसे देखते हुए मेयर ने मौके पर ही अफसरों पर भड़ास निकाली। नगर निगम के हैल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सोमवार को हैल्थ ब्रांच के ड्राइवरों ने सुबह हड़ताल कर दी थी।
हैल्थ अफसर के मुताबिक सोमवार सुबह ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी थी। ड्राइवरों की मांग है कि उनकी मशीनरी को धोने का कोई प्रबंध नहीं है। जिससे उनके साथ मीटिंग कर उनकी समस्याएं सुनी गई। करीब साढ़े 11 बजे ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म की। उसके बाद कूड़े की लिफ्टिंग शुरू हो सकी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






