विष्णु, डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में दिन दिहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। घर मालिक पूरे परिवार के साथ अमृतसर अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। घर में अगले महीने लड़की की शादी थी। जिससे ज्वैलरी समेत कई तरह के सामान खरीद कर रखे गए थे।
थाना बस्ती बावा खेल के तहत पड़ते शहीद बाबू लाभ सिंह नगर की लवली रानी पत्नी मोहिंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की अगले महीने शादी है। इसलिए घर में पूरी तैयारी चल रही थी। इसी सिलसिले में आज पूरा परिवार अमृतसर रिश्तेदार के यहां गया था। जब वे अमृतसर से लौट रहे थे तो पोस्टमैन का फोन आया कि उनके घर का दरवाजा खुला है।
लवली रानी के मुताबिक वे लोग घर पहुंचे तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर ऱखा सारा सामान गायब है। पुलिस को दिए बयान में लवली रानी के कहा है कि 25 हजार रुपए नकदी, 6 सिलैंडर, 2 एलईडी टीवी, 2 लैपटाप, 6 सोने की रिंग, 1 सोने का पूरा सेट चोर ले गए। घर में बिखरे सामान को देखते लवली रानी का रो-रो कर बुरा हाल था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…