शिक्षा विभाग में आए सोसाईटियों के 650 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा है कि यूनियनें निजी लाभ के लिए अध्यापकों का इस्तेमाल कर रही हैं। कैप्टन सरकार ने अध्यापकों को दोनों विकल्प दिये थे। वे या सोसाईटियों के अधीन सेवाएंं जारी रखें या फिर शिक्षा विभाग में रेगुलर हों।
शिक्षा मंत्री ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और अन्य सोसाईटियों से शिक्षा विभाग में रेगुलर होने वाले 650 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रेगुलर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें सोसाईटियों के अधीन काम कर रहे अध्यापकों को शिक्षा विभाग में शर्तों के अनुसार आने का विकल्प या सोसाईटियों के अधीन रहने का विकल्प दिया गया था।
अध्यापकों को मनपसंद के स्टेशन दिए जाएंगे
इस विकल्प को 23 अक्तूबर तक चुनने वाले हज़ारों अध्यापकों को रेगुलर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे। आज इस समागम के दौरान 8 से 23 अक्तूबर तक शिक्षा विभाग में आने का विकल्प देने वाले अध्यापकों को शिक्षा मंत्री सोनी ने नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि रेगुलर होने का विकल्प देने वाले इन अध्यापकों को मनपसंद के स्टेशन दिए जाएंगे।
इस मौके पर सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार, चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मनोहर कांत कलोहिया, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब प्रशांत गोयल, डीपीआई (सेकंडरी) सुखजीतपाल सिंह, डीपीआई (एलिमेंट्री) इन्द्रजीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…