डेली संवाद, जालंधर
पूर्व मेयर सुरेश सहगल की गिरफ्तारी को लेकर जालंधर से लेकर अमृतसर और लुधियाना मांग पहुंच गई है। आज अमृतसर नगर निगम के अफसरों का एक दल जालंधर पहुंचा और अफसरों के साथ धरने में शामिल हुआ। उधर, पुलिस को पूर्व मेयर सुरेश सहगल की मोबाइल लोकेशन पंचकूला में मिला है, जिससे उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
नगर निगम के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी को पीटने वाले पूर्व मेयर सुरेश सहगल की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल और धरना जारी है। मंगलवार को जालंधर नगर निगम के साथ अमृतसर निगम के अफसर भी धरने पर बैठे। एसई अश्वनी चौधरी, एटीपी लखबीर सिंह, इंस्पैक्टर अजीत शर्मा और रूपिंदर सिंह टिवाणा ने कहा है कि अफसरों की हड़ताल जारी रहेगी।
यह है मामला
नगर निगम के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी रविवार के दिन रियाजपुरा में अवैध इमारत का काम रुकवाने पहुंचे थे। वहां उस वक्त पूर्व मेयर सुरेश सहगल और इमारत मालिक सुलक्षण शर्मा ने इंस्पैक्टर दिनेश जोशी की पिटाई कर दी। इस मामले की वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद अफसरों ने हड़ताल कर गिरफ्तारी की मांग शुरू की। पुलिस ने सुलक्षण शर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सुरेश सहगल अभी भी पुलिस से दूर हैं।
VIDEO: बीच सड़क जालंधर के पूर्व महापौर का दंगल, पब्लिक बोली- ‘सुत्ते शेर नूं जगा दित्ता’
https://youtu.be/c3KpmKwZdNM
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






