गैंगस्टर्स अब जेल से नहीं चला सकेंगे पंजाब में अपनी हुकूमत, सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, पढ़ें फैसला

Daily Samvad
4 Min Read
  • जेल विभाग के आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे- सुखजिन्दर सिंह रंधावा

  • तनदेही से काम करने वाले कर्मचारियों को सौंपे प्रशंसा पत्र

  • 25 वर्ष की सेवाएं निभाने और सेवा मुक्ति में एक वर्ष रहने वाले कर्मचारियों को पदोन्नत करने का फैसला

  • मोहाली में चप्पड़चिड़ी के नज़दीक जेल विभाग का हैडक्वाटर बनाने के लिए ज़मीन की शिनाख्त करने के लिए कहा

डेली संवाद, चंडीगढ़

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि आज के दौर में अमन-कानून की व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा की बहुत महत्ता है और इस संबंधी जेल विभाग के पास सबसे अहम जि़म्मेदारी है। राज्य सरकार जेलों के आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए ख़र्चने जा रही है। सरकार की यही कोशिश रहेगी कि सुधार-गृह के तौर पर जानी जाती जेलों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।

रंधावा ने जेलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों और किये जा रहे सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जेल कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए विशेष उपाय किये जा रहे हैं। जेलों के आधुनिकीकरण पर खर्च किए जाने वाले 5 करोड़ रुपए ख़र्चने का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें से 2.75 करोड़ रुपए नये वाहन खरीदने और 2.25 करोड़ रुपए अत्यााधुनिक हथियार खरीदने के लिए खर्च किए जाएंगे। एक करोड़ रुपए जि़ला जेलोंं को अपग्रेड करने के लिए खर्च किए जाएंगे।

नये वाहनों के लिए 2.75 करोड़ और आधुनिक हथियारों के लिए 2.25 करोड़ खर्च किए जाएंगे

जेल मंत्री ने भविष्य में उठाये जाने वाले कदमों संबंधी बताते हुए कहा कि लुधियाना और पटियाला की केंद्रीय जेलों के लिए वेटिंग रूम बनाऐ जाएंगे। निगरानी के साथ ही सुरक्षा जोन भी अब हैड्डक्वाटरों से जेलों में लाए जाएंगे जिससे ए केटेगरी के अपराधियों को यहाँ कैद करके रखा जा सके।

रंधावा ने बताया कि गैंगस्टरों को नियमित तौर पर एक से दूसरी जेल में बदला जायेगा जिससे उनके पक्के ठिकाने को तोड़ा जा सके जिससे वह नापाक गठजोड़ न बना सकें। रंधावा ने सभी महत्वपूर्ण विभागों में से जेल विभाग को बताते हुए विभाग के कर्मचारियों की पूरी तनदेही और ईमानदारी से काम करने की सराहना की।

विभाग की उच्च स्तरीय मीटिंग में जेल कर्मचारियों के प्रोत्साहन पर दिया ज़ोर

उन्होंने कहा कि एक तरफ़ पदोन्नति की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है और दूसरे तरफ़ एक महीने में 210 जेल वार्डन और 57 मैटरनस भर्ती किये जाएंगे। उन्होंने यह भी फ़ैसला किया कि 25 वर्ष सेवाएं निभाने वाले जेल कर्मचारियों और सेवा मुक्ति में एक वर्ष या इससे कम समय की सेवा रहने वाले योग्य कर्मचारियों को एक ओहदे की तरक्की दी जाये।

उन्होंने जेल के स्टाफ को ईनाम देने संबंधी भी बताया और कहा कि यह उन सभी साथियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। जेल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को मोहाली में चप्पड़चिड़ी के नज़दीक जेल विभाग का हैडक्वाटर बनाने के लिए ज़मीन की शिनाख्त करने के लिए कहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *