सेंट सोल्जर ने मनाया वार्षिक फेट, 42,000 छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, नशामुक्त समाज बनाने की शपथ

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चिल्ड्रन डे को समर्पित करते हुए अपना वार्षिक फेट कम नशामुक्ति दिवस के रूप में सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस करवाया गया। जिसमें 42,000 के करीब युवा छात्रों, 2000 के करीब स्टाफ मैंबर्ज़ और छात्रों के अभिभावक इसका हिस्सा बने। फेट का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, सांसद संतोख चौधरी, एमएलए चौधरी सुरिंदर सिंह, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, श्रीमती प्रीतिका चोपड़ा, श्रीमती रीतू चोपड़ा द्वारा किया गया।

सरस्वती वंदना द्वारा बाल मेले की शुरुआत हुई। इसके अतिरिक्त डी.सी वरिंदर कुमार शर्मा के दिशा निर्देशों पर सेंट सोल्जर के सभी स्टाफ, 42000 छात्रों ने नशामुक्त पंजाब को नशामुक्त और टीमें बनाकर लोगों में भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने और जागरूकता फैलाने के लिए शपथ ग्रहण की।

छात्रों ने हैल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रैस, मॉडलिंग पेश किया

इस अवसर पर छात्रों ने हैल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रैस, मॉडलिंग, गिद्धा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी, डांस आदि प्रतियोगितायों में भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा साइंस के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स भी तैयार किये गए और अपनी साइंटिफिक अप्रोच के बारे में बताया गया। वहीँ आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में पर्यावरण को बचाने, बैस्ट आउट ऑफ़ वैस्ट आदि थीम पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य कैन्द्र रही।

इस के अरितिक्त 100 के आस पास फ़ूड स्टाल्स, गेम्स स्टाल्स और छोटे बड़े झूले लगे।छात्रों द्वारा गिद्धा, भंगड़ा, डांस आदि पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। फेट में “मेले दा बादशाह” टाइटल के विजयी रहे। जिन्हें मारुती ऑल्टो कार के साथ सन्मानित किया गया।

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, संसद संतोख चौधरी, चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, नरिंदर कुमार हांडा, शुष्मा हांडा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, श्रीमती रीतू चोपड़ा, श्रीमती प्रीतिका चोपड़ा, प्रशांत चोपड़ा ने विजयी रहे सभी छात्रों को सन्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में सेंट सोल्जर द्वारा डाले योगदान और जन-जन तक शिक्षा पहुँचाने का काम कर रहा है।

इन छात्रों ने दिखाए जलवे, झटके पुरुस्कार

  • हैल्थी बेबी शो में गुरअमृत ने पहला, भवनीत कौर ने दूसरा, जशनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान
  • फैंसी ड्रैस सेंट सोल्जर मान नगर, लुधियाना ने पहला, टांडा, हदियाबाद ने दूसरा, न्यू मॉडल हाउस, लद्देवाली ने तीसरा
  • मॉडलिंग सेंट सोल्जर टांडा और लुधियाना ने पहला, खाम्ब्रा और फगवाड़ा ने दूसरा, भोगपुर और लमबापींड ने तीसरा
  • साइंस प्रदर्शनी टांडा ने पहला, लमबापींड ने दूसरा, मान नगर पहला, हदियाबाद, मॉडल हाउस ने तीसरा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *