जालंधर में लगा रोजगार मेला, 720 नौजवानों को इंटरव्यू के बाद सीधे नौकरी, डीसी ने दी बधाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

पंजाब सरकार की घर -घर रोजगार योजना के तहत जिला प्रशासन की तरफ से आज रोजगार मेला लगाया गया है। इसमें 720 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों ने मौके पर ही नौकरी मुहैया करवाई। मेले का उद्घाटन डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, विधायक सुरिंदर चौधरी और सांसद संतोख चौधरी ने किया।

डीसी वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि यह आज सभी नौजवानों के लिए एक एतिहासिक दिवस है जब वह नौकरी हासिल करके राज्य के आर्थिक विकास में हिस्सेदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले का मुख्य उदेश्य बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा के उनको समय के मित्र बनाना है।

डीसी ने कहा कि आज कोगनिकसिया, ऐतेनिक सलूशन, ए.जी.आई., ऐजूफिन, वे प्रौद्यौगिकी, बजाज अलायंस, मैक्स लाईफ़, जी.टैक सोफ्ट्वेयर, सिगनीसैंट, पुखराज, ओला, सैकरट हार्ट, वी कौन, एल.आई.सी., नरायनी, स्टार, जुमैटो, पी.एन.बी., सनमैकस, नराईनी हरबलज़, टेक महेन्दरा, ड्रीम वीवरज़ और अन्यों के समेत कई नामी कंपनियों ने इस रोजग़ार मेले में पहुँच करके नौजवानों को अलग-अलग नौकरियों के लिए चुना।

नौजवानों को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि यह आज उनकी जि़ंदगी का ऐतिहासिक पल है जब वह अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से इन नौजवानों के सुनहरी भविष्य की शुरुआत का आधार बन गया है। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुरू की गई घर -घर रोजग़ार मुहिम के अंतर्गत लगाए गए यह कैंप नौजवानों की तकदीर बदलने में सहायक हो रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *