डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जालंधर के जनेश राय ने डीजीपी सुरेश अरोड़ा से शिकायत की है। इसकी एक शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को भी सौंपी गई है। जनेश राय ने कहा है कि सूबे की सड़कें यमदूत बन चुकी हैं, इसके लिए सिद्धू सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
कालिया कालोनी के निवासी जनेश राय के मुताबिक वे आनंदपुर साहिब से जालंधर आ रहे थे। गढ़शंकर के पास उनकी कार टूटी हुई रोड में एक्सीडेंट हो गई है। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है, साथ ही उन्हें भी चोट आई है। उन्होंने लिखित में डीजीपी को स्थानीय निकाय मंत्री के खिलाफ शिकायत दी है।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले जनेश ऱाय ने जालंधर के मेयर जगदीश राजा और नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी के खिलाफ पुलिस थाना-1 में लिखित शिकायत दे चुके हैं। जनेश राय ने कहा है कि टूटी सड़क के गड्ढे में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
VIDEO: तेरी भैंण दी…. तेरी मा दी….ओए इंस्पेक्टरां, ओये कुत्तिया…देखें पूर्व मेयर सुरेश सहगल का रौद्र रूप
https://youtu.be/uSdET8WAy2A
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…