डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के इंस्पेक्टर दिनेश जोशी से मारपीट के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे जालंधर के पूर्व मेयर सुरेश सहगल को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।
हाईकर्ट ने सुरेश सहगल की अग्रिम जमानत को मंजूर करते हुए कहा है कि 3 तारीख तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं होगी। इस दौरान सुरेश सहगल पुलिस जांच को पूरा सहयोग देंगे।
आपको बता दें कि जालंधर के रियाज पुरा में एक निर्माण को लेकर पूर्व मेयर सुरेश सहगल और इंस्पेक्टर दिनेश जोशी में विवाद हो गया था। इस दौरान पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने दिनेश जोशी को पीट दिया था।
मामले में एफ आई आर दर्ज हुई और मकान मालिक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, लेकिन पूर्व मेयर सुरेश सहगल कई दिनों से पुलिस गिरफ्तारी से दूर थे।
आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें राहत मिली है। उधर सुरेश सहगल की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम के अफसर अभी हड़ताल पर बैठे हुए हैं।