अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इतिहास दोहराने की तैयारी में RSS और विहिप, ये है तैयारी

Daily Samvad
3 Min Read

नौ दिसंबर को दिल्ली में ताकत दिखाई जाएगी

अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली

राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा, आरएसएस और विहिप ने तैयारी तेज कर दी है। राम मंदिर निर्माण के लिए 90 के दशक का इतिहास दोहराने में सभी संगठन जुट गए हैं। नौ दिसंबर को दिल्ली में ताकत दिखाई जाएगी।

इसके लिए 18 नवंबर को मेरठ प्रांत से जुड़े सभी 21 जिलों में संगठनों की बैठकें बुलाई गई हैं, जबकि 24 और 25 नवंबर को ब्लाक स्तर पर बैठकें होंगी। उसके बाद गांव स्तर पर बैठकों के आयोजन का सिलसिला शुरू होगा। छह दिसंबर तक सभी गांवों में बैठकें करनी होंगी।

राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से माहौल गरमाने लगा है और राम मंदिर को लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है। इसी को लेकर एक दिन पूर्व मेरठ में संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। पूरी रणनीति तय हो चुकी है और अब इस रणनीति पर अमल करने में पदाधिकारी जुट गए हैं।

राम मंदिर आंदोलन में एक बार फिर से पुराना इतिहास दोहराया जाएगा

विहिप के प्रांत संगठन मंत्री सुदर्शन ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में एक बार फिर से पुराना इतिहास दोहराया जाएगा। राम भक्तों की ताकत दिल्ली में पूरा हिन्दुस्तान देखेगा। 9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त पहुंचेंगे।

बैठक की तैयारियों के लिए 18 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी जिला मुख्यालयों पर आठ सौ से एक हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। बैठक में रैली को लेकर बनी रणनीति पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

24 और 25 नवंबर को सभी जिलों में ब्लाक स्तरों पर बैठकों का आयोजन

इसके बाद 24 और 25 नवंबर को सभी जिलों में ब्लाक स्तरों पर बैठकों का आयोजन होगा। इसके बाद गांवों में बैठकें होंगी और सभी गांवों में बैठकों को आयोजित करने के लिए भी 6 दिसंबर तक का समय दिया गया है। छह दिसंबर तक गांवों में बैठकें समाप्त की जाएंगी। प्रयास होगा कि अधिक से अधिक लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा जा सके। इसकी तैयारी में आरएसएस से जुड़े सभी संगठन सक्रिय हो चुके हैं और वह तैयारी कर रहे हैं। (इनपुट-HT)

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *