पंजाब में आतंकी हमला: बम ब्लास्ट की जांच करेगी NIA, दिल्ली से अमृतसर पहुंच रही है टीम, ISI और खालिस्तानियों का हाथ

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर

पंजाब के अमृतसर में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तीन सदस्यीय टीम अमृतसर पहुंच रही है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि पंजाब में बड़ी आतंकी घटना हुई है। अमृतसर के निरंकारी भवन में दो लोगों ने ग्रेनेड फेंका है। इस घटना में 3 की मौत हो गई है और 22 के घायल होने की खबर है।

हर रविवार को हजारों के संख्या में लोग प्रार्थना और कीर्तन के लिए अधिवाला गांव के इस हॉल में जुटते हैं. जिस समय घटना हुई, हॉल के अंदर लगभग 250 लोग मौजूद थे.अमृतसर के निरंकारी समागम में धमाके के बाद दिल्ली के बुराड़ी संत निरंकारी आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खुफिया ब्यूरो को पहले ये जानकारी मिली थी कि कश्मीर में अलकायदा का कमांडर जाकिर मूसा फिरोजपुर आया था. खुफिया ब्यूरो के पास यह भी इनपुट है कि जाकिर मुसा ग्रुप के 7 आतंकी फिरोजपुर आए थे. इन आतंकियों को अमृतसर में भी देखा गया था. इसके दो दिन बाद ही आज धमाका हुआ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *