डेली संवाद, जालंधर
आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों के मध्यनजर पंजाब के संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय व प्रभावी बनाने के लिए भाजपा पंजाब प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक ने प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी का विस्तार करते हुए 7 नए विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा पंजाब प्रदेश महासचिव श्री राकेश राठौर ने बताया कि नवनियुक्त सदस्यो में एस के देव (पटियाला) गुरमीत सिंह (बरनाला) मक्खन सिंह (रामपुरा फूल) लाजपत राय , ज्ञान बंसल (शाहपुर ) शिव वीर (गुरदासपुर ) रमेश शर्मा (भुल्लथ ) शामिल किया है।
जबकि बक्शी राम रोड़ा (अमृतसर ) को अध्यक्ष लोकल बॉडी सैल, भूपेश अग्रवाल (पटियाला) को अध्यक्ष ट्रेड सैल, राकेश कपूर (लुधियाना) अध्यक्ष इंडस्ट्रीज़ सैल , डॉक्टर मल्हन (जालंधर) को अध्यक्ष मेडिकल सैल घोषित किया है।
मालिक ने उक्त सदस्यो को आगामी संगठन की रणनीति के अनुरूप संगठन, कार्यकर्ताओ में सक्रियता लाने व केंद्र की विकासकारी व जनउत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओ को घर घर तक पहुचाने की जिम्मेवारी दी गई हैं।