एक युवती थाईलैंड, तीन मणिपुर और तीन दिल्ली की रहने वाली हैं
शिमला। राजधानी शिमला में मालरोड पर सेक्स रैकेट का एक हाई प्रोफाइल मामला पकड़ा है। इसमें एक विदेशी युवती भी पकड़ी गई।एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी सिटी, दो महिला कांस्टेबल और एक एएसआई की मौजूदगी में पुलिस ने इस रैकेट में शामिल छह युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसमें एक युवती थाईलैंड, तीन मणिपुर और तीन दिल्ली की रहने वाली हैं। जिस्म फरोशी का यह धंधा मालरोड से सटे एक मसाज सेंटर में चल रहा था। इसमें सेंटर के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मालरोड के पास एक मसाज सेंटर में जिस्म फरोशी का धंधा चला हुआ है। इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने एक व्यक्ति को इस सेंटर में ग्राहक बनाकर भेजा।
पुलिस ने इस व्यक्ति के कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा रखी थी ताकि अंदर की सारी बातें रिकॉर्ड होने के साथ बाहर सादी वर्दी में घूम रही पुलिस टीम सुन सके। पास पैसे भी पुलिस ने दे रखे थे। इन नोटों के सीरीज नंबर पुलिस ने दर्जकर रखे थे। अंदर भेजे व्यक्ति ने जब आरोपियों से बात की तथा इस धंधे से संबंधित तमाम बातों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने रात करीब दस बजे मसाज सेंटर में दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा दिए गए नोट भी युवतियों से बरामद किए गए
मौके पर पुलिस द्वारा दिए गए नोट भी युवतियों से बरामद किए गए। यही नहीं मौके से इंटरनेशनल करेंसी भी बरामद हुई है। कार्रवाई कर रही टीम का नेतृत्व डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने किया। इस टीम में इंस्पेक्टर विकास, एक एएसआई, दो महिला कांस्टेबल शामिल थीं।
डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा कि शहर में किसी भी तरह के गलत काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिस्म फरोशी के धंधे में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला पुलिस की मौजूदगी में कुछ युवतियों को पकड़ा गया है तथा यह पूरी कार्रवाई एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव और डीएसपी हेड क्वार्टर प्रमोद शुक्ला की मौजूदगी में की गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…