नई दिल्ली। दिल्ली के एयरपोर्ट पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आंतकी का नाम अन्सारुल बताया जा रहा है।
इम्तियाज अली की हत्या करने के लिए अन्सारुल ने अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल किया। उसकी महिला मित्र का नाम शेख सादिया है, जो प्रशासनिक सर्विसेज की तैयारी कर रही है। सादिया सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को भी जानती थी। हत्या वाले दिन सादिया इम्तियाज से पुलिस स्टेशन के पास मिली। वो उस दिन अपने परिवार से मिलने पुलवामा जाने वाले थे।
उन्हें इस धमकी के बारे में सारी जानकारी थी और इसलिए उन्होंने अपना हुलिया भी बदल लिया था। लेकिन सादिया भी पुलवामा की रहने वाली है। उसने खुद को घर तक छोड़ने के लिए कहा और इसी बीच इम्तियाज की गाड़ी से लेकर हर मूवमेंट की खबर अपने बॉयफ्रेंड अन्सारुल को दे दी, जिसकी जानकारी अन्सारुल ने हिजबुल को दे दी।
बता दें कि अन्सारुल भी पुलवामा का रहने वाला है और पिछले 4-5 साल से हिजबुल के संगठन के साथ जुड़ा हुआ है। इन सबके अलावा वो पढ़ा लिखा भी है। उसने इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को दे दी है। फिलहाल उसकी गर्लफ्रेंड की तलाश जारी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…