डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी से पर्यावरण मंत्रालय वापस लेते हुए खुद अपने पास रख लिया है। आज कैबिनेट में मामूली फेरबदल करते हुए पर्यावरण विभाग कैप्टन ने खुद संभाल लिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी को अब फूड प्रोसैसिंग विभाग मुख्यमंत्री ने सौंप दिया है। सोनी के पास स्कूल शिक्षा विभाग भी बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने देर शाम अपना फैसला सुनाया है। वातावरण विभाग के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी जुड़ा हुआ है। आजकल वैसे भी प्रदूषण का मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठ रहा है।
इसलिए मुख्यमंत्री का विचार था कि वह स्वयं इस विभाग को देखेंगे ताकि एक तो दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के मामले में मचाए जा रहे शोर पर करारा जवाब दिया जा सके तथा साथ ही नए उद्योगों को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एन.ओ.सी. लेनी पड़ती है। इसलिए वातावरण विभाग उनके पास होने से औद्योगिक विकास के लिए नए उद्योगों को जल्द एन.ओ.सी. दिलवाने में भी मदद मिलेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…