डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के अमृतसर में संत निरंकारी भवन में हुए बम ब्लास्ट मामले को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है पुलिस ने ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी अवतार सिंह की तलाश जारी है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रैस वार्ता के दौरान दोनों आरोपियों की तस्वीरें जारी की है। कैप्टन ने अमृतसर धमाके को आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से कई तरह के हथियार भी बरामद किए गए हैं।
कैप्टन ने कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान और आई.एस.आई. दोनों ही सक्रिय हैं। आरोपी से बरामद किए गए ग्रेनेड पाकिस्तान की फैक्ट्री में ही बनते हैं। इस मौके कैप्टन के साथ डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा और डी.जी.पी. इंटेलीजेंस भी मौजूद थे।