डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के अफसरों और नेताओं के बीच लगातार हो रहे विवाद के चलते बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर नवजोत दुग्गल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल अभी तक इस इस्तीफे पर कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं है।
नगर निगम में अफसरों और नेताओं के बीच चल रही रस्साकसी बढ़ती ही जा रही है। पूर्व मेयर सुरेश सहगल द्वारा कथित तौर पर बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी की पिटाई के बाद अफसरों द्वारा हड़ताल किए जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से अफसरों में नाराजगी है। जिसके चलते बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर नवजोत दुग्गल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले इंस्पैक्टर नवजोत दुग्गल के साथ बस्ती इलाके में भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने ज्यादती की थी। तब दुग्गल के साथ अफसरों ने हड़ताल किया था, लेकिन उस समय भी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब वहीं एपीसोड इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के साथ हुआ। इंस्पैक्टर नवजोत दुग्गल ने फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा। उनकी पत्नी सुषमा दुग्गल भी बिल्डिंग ब्रांच में इंस्पैक्टर हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…