पाक के बुलावे पर सुषमा और पंजाब के CM अमरिंदर ने किया इनकार, नवजोत सिद्धू ने कबूला न्यौता

Daily Samvad
4 Min Read

महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़

करतारपुर कॉरीडोर को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में शामिल होने का पाकिस्तान का निमंत्रण ठुकरा दिया है। हालांकि पाकिस्तान ने इस अवसर पर पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी बुलाया है और उन्होंने यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पत्र लिखकर इस ऐतिहासिक आयोजन का स्वागत किया है, लेकिन इस कार्यक्रम में अपने शामिल न होने को लेकर खेद जताया है। उन्होंने पाकिस्तान न जाने की दो वजहें बताई हैं। पहली वजह यह है कि ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता जब जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर भारतीय जवान शहीद नहीं होते। उन्होंने कहा कि स्तिथियां सामान्य होने की बजाय बिगड़ती जा रही हैं।

पाक की खुफिया एजैंसी ISI पंजाब में नापाक कोशिश कर रहा है

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दूसरी वजह यह बताई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में उनकी सरकार बनने के बाद आईएसआई से जुड़े 19 मॉड्यूल का पता चला है, 81 आतंकवादी पकड़े गए और उनके पास से जो हथियार मिले हैं वे पाक निर्मित हैं। उन्होंने पिछले रविवार को अमृतसर के पास ग्रेनेड हमले में भी पाकिस्तान के शामिल होने का जिक्र किया।

नवजोत सिद्धू ने स्वीकार किया निमंत्रण

पंजाबप के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां न्यौता ठुकरा दिया है, वहीं पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए चिट्ठी लिखकर अपना जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर निमंत्रण के लिए आभारी हैं, और आशा व्यक्त की है कि इस ऐतिहासिक कदम से दोनो देशों के बीच शांति स्थापित होगी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भारत में कल रखेंगे आधारशिला

भारत में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 26 नवंबर को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब सड़क गलियारे की आधारशिला रखेंगे। यह सड़क गुरदासपुर जिले के मान गांव से पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाएगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। पाकिस्तान में इमरान खान 28 नवंबर को कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।

यह है पूरा मामला

भारत सरकार ने 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में करतारपुर सड़क गलियारे के निर्माण का 22 नवंबर, 2018 को फैसला किया। इस सड़क का निर्माण भारत-पाकिस्तान सीमा तक एकीकृत विकास परियोजना के रूप में किया जाएगा। इस गलियारे के निर्माण से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेक सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *