डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट द्वारा नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सोलो डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा, गिद्धा, कोरियोग्राफी और मॉडलिंग आदि पेश की गई। इसके अतिरिक्त फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया गया। छात्रों और अध्यापकों के लिए कई प्रकार की गेम्स भी करवाई गई।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
इस अवसर पर बी.एस.सी पहले वर्ष के अजयपाल सिंह को मिस्टर फ्रेशर, एम.कॉम पहले वर्ष की गगन को मिस फ्रेशर, ऋतिक को मिस्टर हैंडसम, प्रगति को मिस चार्मिंग और सिमरन को बेस्ट लुक चुना गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों सन्मानित करते हुए सभी छात्रों का संस्था में स्वागत किया और उन्हें संस्था के नियमों से जागरूक करवाया। प्रिंसिपल डॉ.पुष्करणा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं दी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…








